कपड़ा बैंक का होली मिलन समारोह में मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, कान्हा संग संगीत, रंग-गुलाल से होली बना मुख्य आकर्षण Kapda Bank holi milan samaroh 2025

कपड़ा बैंक का होली मिलन समारोह में मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, कान्हा संग संगीत, रंग-गुलाल से होली बना मुख्य आकर्षण Kapda Bank holi milan samaroh 2025


कपड़ा बैंक का होली मिलन समारोह में मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, कान्हा संग संगीत, रंग-गुलाल से होली बना मुख्य आकर्षण

होली मिलन समारोह प्रेम व सौहार्द की भावना को मजबूत करने का अवसर- हेमलता महेश भावरकर*

छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक “सेवा सहयोग समिति” छिन्दवाड़ा की जिला समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समिति सदस्य शामिल होकर होली पर्व मनाया। होली मिलन समारोह में समिति  के लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द और सहयोग की भावना मजबूत होती है। समाज विकास एवं सहयोग के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन कपड़ा बैंक के सदस्यों को जोड़ने और प्रेम व सौहार्द की भावना को मजबूत करने का अवसर बना ।

जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के सभी सदस्यों शुभ चिंतको एवं दान-दाताओ के साथ होली मिलन समारोह जिले से पधारे संस्थापक महेश भावरकर, राष्टीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, जिलाध्यक्ष ललिता  सरवैया, जिला उपाध्यक्ष रुक्मणी  ठाकुर, जयराम करोसिया की  गरिमामय उपस्तिथि में चौरई क़े “आशीर्वाद लान” में संपन्न हुआ । जिसमे मटकी फोड़, कुर्सी दौड़, कान्हा संग संगीत, रंग-गुलाल से होली मुख्य आकर्षण रहे । आये हुए  अतिथियों ने समस्त कपडा़ बैंक परिवार को सम्बोधित किया और अपने अनुभव साझा किये । इस् कार्यक्रम में चौरई अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, सचिव कमलेश धेनुसेवक़, वरिष्ठ सदस्या , उमा सोनी, शिवकुमारी शर्मा, शिववती सांवरे, सुषमा पांडे, वंदना डेहरिया, शक्ति यादव, संगीता राजपूत, सीता यादव, राजुल जैन, मनीषा शर्मा, सरिता, राधा मालवी, सिरोहिया, काजल, सेजल, आस्था, पायल सोना, श्रध्दा तिवारी, किरण पाण्डेय, राजकुमारी शर्मा, रोशनी शर्मा तथा कपड़ा बैंक के सेवा भावना से प्रेरित होकर नयी सदस्या अनुभा चौरसिया उपस्थित रही । कपड़ा बैंक के पुरुष विंग द्वारा भोजन व्यवस्था की जिसमे दीपू शर्मा, उपाध्यक्ष, रिंकू चौरिया, मदन डहरिया, हरीश महेश्वरी, राकेश जन्घेला, राकेश वर्मा, चौरई गोलू भाई, राहुल राजपूत का विशेष सहयोग रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ