कपड़ा बैंक 'सेवा सहयोग संगठन ने संभाली कथा में भंडारे की व्यवस्था Kapda Bank Cwa

कपड़ा बैंक 'सेवा सहयोग संगठन ने संभाली कथा में भंडारे की व्यवस्था Kapda Bank Cwa

छिंदवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन समय-समय और लोगो की मदद एवं सहयोग के लिए जिला में ही नही वल्कि अन्य स्थानों में भी अपनी पहुँच बनाई है। लोगो के सहयोग के साथ-साथ आस्था एवं भक्ति के लिए भी कार्य करके पुन्य कार्यों के लिए सेवा बने स्वाभाव के साथ जोड़कर कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक शाखा चौरई सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा द्वारा पद्मश्री श्री रामभद्राचार्य जी के श्री राम कथा की अमृत वर्षा 20 से 28 सितंबर के कार्यक्रम में सेवा कार्य में सम्मिलित हुआ है। आस्था के इस विशाल कार्यक्रम में कपड़ा बैंक की टीम ने भोजन भंडारा वितरण एवं प्रबंधन के कार्यों में सहयोग कर रही है, प्रतिदिन 8 से 10 क्विंटल जान भंडारे की जिम्मेदारी कपड़ा बैंक संभाल रही है । कपड़ा बैंक के इस प्रकार निःस्वार्थ कार्यों में सम्मिलित एवं सेवा बने स्वाभाव से प्रेरणा लेकर बहुत से स्वयंसेवक इस कार्य मे जुड़कर पूण्य लाभ ले रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ