कपड़ा बैंक के कलेक्शन पॉइंट गरीब-जरुरतमंद ले सकेंगे लाभ
तामिया /छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा एक ऐसी विश्वसनीय संस्था जो जमीनी स्तर पर गरीब एवं जरुरतमंदों की मदद के लिए कार्य करती है । हाल ही में जिला के ब्लाक तामिया में कपड़ा बैंक टीम एवं स्थानीय सदस्यों की मीटिंग के आयोजित की गई जिसमें संस्था की निःशुल्क, निःस्वार्थ, सेवा बने स्वभाव की भावना से प्रभावित होकर तामिया, जुन्नारदेव, दमुआ एवं देलाखरी में विशेष रूप से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप नागवंशी के अनुमोदन पर कपड़ा बैंक शाखा का आरंभ करने की योजना पर विचार विमर्श गया। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने जानकारी दी कि तामिया में स्थानीय कार्यकर्ता रंजना यादव निवासी माता मंदिर के पीछे यादव कॉलोनी तामिया में कपड़ा बैंक कार्यालय (कपड़ा कलेक्शन पाइंट) का शुभारम्भ किया गया । कपड़ा कलेक्शन पाइंट का शुभारम्भ कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के एवं महिला विंग जिला प्रभारी आराधना शुक्ला की उपस्थिति में कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा जिला कलेक्शन प्रभारी ओम बारसिया, संदीप नागवंशी और पूरी टीम एवं प्रभा गुप्ता, गुड्डी शालू, पारुल शर्मा, स्वाति सूर्यवंशी, परिणीता मौर्य की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में किया गया । सभी दानदाता अपने सभी प्रकार के कपड़े एवं अन्य उपयोगी सामग्री उक्त कपड़ा बैंक के नवीन कलेक्शन सेंटर में जमा कर सकते है जिससे यह सामग्री समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिये प्रदान किया जा सके। वर्तमान में कपड़ा बैंक कलेक्शन प्वाइंट जिला में अन्य 10 स्थानों पर संचालित हो रहा है जिसमे दानदाताओं से कपड़े एवं अन्य सामग्री प्राप्त हो रही है ।
जिला में कलेक्शन पॉइंट शू पैलेस फव्वारा
चौक छिंदवाड़ा, बनी-ठनी नागपुर रोड चित्रकूट कंपलेक्स कामठी
ज्वेलर्स के सामने, लाइक बुटीक गली नंबर 3 गुलाबरा, डीके
रेफ्रिजरेशन वर्लपूल ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर गुलाबरा, बाजार एमपी ऑनलाइन मनीष
कुशवाहा एटीएम के सामने कुकड़ा जगत रोड छिंदवाड़ा, हैवेल्स गैलेक्सी श्याम
टॉकीज नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा, हॉटस्पॉट हेलो फ्लोरा फर्नीचर के बाजू में
शनिचरा बाजार छिंदवाड़ा, एमपी ऑनलाइन साहनी मल्टी प्लस सर्विस संजू ढाबा
के सामने परासिया रोड छिंदवाड़ा, माँ कला केंद्र रॉयल चौक खजाना कटपीस के पास
छिंदवाड़ा, कृष्णा नर्सरी डॉ बजाज के क्लिक के पास
नरसिंहपुर रोड छिन्दवाड़ा में संचालित की जा रही ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.