कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा टीम, निशुल्क निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित, kapda bank Chhidwara

कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा टीम, निशुल्क निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित, kapda bank Chhidwara

कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा टीम, निशुल्क निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित

छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक, सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश जो कि जिला में जमीनी स्तर पर गरीब एवं जरुरतमंदो की सहायता एवं हितार्थ के लिए कार्य करती है, संस्था के सेवा बने स्वाभाव से अनेक लोग जुड़कर सेवा कार्य का हिस्सा बने है , कपड़ा बैंक जिला की एक विश्वसनीय संस्था के रूप में जानी जाती है जो गरीब एवं जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तात्पर्य रहती है । 13 मई 2010 से एक छोटे से ग्राम गाढ़ा-गोंदी मछेरा से कपड़े बांटने की शुरुआत हुई। परम् सम्मानियो दान-दाताओ के सहयोग से आज कपड़ा बैंक एक विशाल वटवृक्ष भांति अपनी शाखाएं जिले अथवा महानगरों में भी पहुँच चुकी हैं । कपड़ा बैंक निस्वार्थ भाव से बिना किसी पक्षपात के निरंतर सेवा कर रहे हैं । 

कपड़ा बैंक द्वारा जरूरतमंद तीन लाख लोगों लोगों तक कपड़े अन्य खाद्य सामग्री खिलौने जरूरतमंदों के हर दुख में शामिल हो चुके हैं। इसी सेवा भावना को दृष्टिगत करते हुए संस्था को राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक टीम को निशुल्क निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए राष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर, जिला अध्यक्ष ललिता मनी सरवैया, राष्ट्रीय सलाहकार अलका नीरज शुक्ला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुकमणी ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉक्टर सविता चौरे, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेशमा खान, जिला सलाहकार नीरजा बाजपेई, राष्ट्रीय सह सचिव कलेक्शन प्रभारी विनोद सोनू पाटिल, जिला कलेक्शन प्रभारी ओम बारसिया, चांदनी वर्मा, प्रबंध अधिकारी ममता बारसिया, ब्लॉक चौरई संरक्षक अनुसुइया सोनी, ममता सोनी, साधना ओकटे, अध्यक्ष स्वाति श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपा राय, निर्वाचित सह सचिव राधा मालवी, निर्वाचित सचिव कमलेश धेनु सेवक ,सचिव राजुल जैन, संगठन प्रभारी सोनम शर्मा, सहसचिव शक्ति यादव, विशेष सहयोगी सुषमा पांडे, कोषाध्यक्ष मनीषा कोलारे, सह कोषाध्यक्ष नीति सोनी, प्रबंध अधिकारी सोनम नेमा, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कोलारे ने यह सम्मान प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ