कपड़ा बैंक शाखा चौरई का राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा किया गया सम्मान,Kapda bank Cow park

कपड़ा बैंक शाखा चौरई का राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा किया गया सम्मान,Kapda bank Cow park

कपड़ा बैंक शाखा चौरई का राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा किया गया सम्मान।

एकमात्र विश्वसनीय जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश सेवा बने स्वभाव की टीम निशुल्क निस्वार्थ भाव से सभी ब्लॉकों में जिला मुख्यालय में अन्य जिलों में भी जरूरतमंद की मदद के लिए कपड़ा बैंक की टीम सेवा कार्य कर रही है।

राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा कपड़ा बैंक का सम्मान किया गया। आगामी कपड़ा बैंक गो अभ्यारण पर कार्य किया जाएगा आप सभी कपड़ा बैंक के शुभचिंतक के सहयोग से गौ माता की रक्षा के लिए सेवा कार्य कर पाएंगे।


गौ माता इस धरती पर हमारी माता जैसी ही पूजनीय है। कपड़ा बैंक एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना के संयुक्त बैठक में गौ संरक्षण के लिए कार्य किया जायेगा। आये दिन देखा गया है कि हमारे आसपास शहरों की गालियों एवं सड़को पर गाय इधर उधर-घूमती हुई नजर आती है। सड़को पर गायों के झुंड के झुंड दिखाई देते है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है एवं दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है, साथ ही कई गौ वंश भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है। कपड़ा बैंक की टीम इस बातों को ध्यान में रखकर गौ अभ्यारण्य पर कार्य करेगी । जहाँ गायों का उचित संरक्षण एवं पालन हो सके। इस कार्य के लिए जनसमुदाय का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ