कपुर्दा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन में कपडा बैंक ने दी सेवाएँ

कपुर्दा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन में कपडा बैंक ने दी सेवाएँ

चौरई(छिंदवाड़ा)- चौरई ब्लॉक के ग्राम कपुर्दा में जनाधिकार समिति द्वारा संदीप रघुवंशी जी के नेतृत्व निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम के जरूरतमंद लोगो ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया एवं परामर्शदाता के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ उठाया। 

इस कार्यक्रम में “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन की टीम ने कपड़े, मिठाईयां, चूड़ियां आदि सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित किये। 

जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि इस कार्यक्रम में कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर, चौरई पुरूष विंग के अध्यक्ष मोनू पावर, उपाध्यक्ष सौरभ दीपू शर्मा, हरीश महेश्वरी, राकेश जिंदल, कमलेश धेनुसेवक, गोलू मंसूरी, बिट्टू शर्मा, प्रबल धनुसेवक की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम में आये लोगो की सहायता की गई।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ