कपडा बैंक ने बाँटा गरीब बच्चों को दीपावली उपहार एवं मिठाई

कपडा बैंक ने बाँटा गरीब बच्चों को दीपावली उपहार एवं मिठाई

 


छिंदवाड़ा- “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश द्वारा दीपावली उपहार फटाके प्रसाद का वितरण किया गया। संस्था की मुख्य टीम सेवा बने स्वाभाव अंतर्गत कपडा बैंक कलेक्शन प्रभारी सोनू पाटिल एवं सहयोगी ओम बरासिया संदीप सराठे, दिव्या मिश्रा के सहयोग से शहर के कृष्णा नगर, फोकट नगर, लोहार ढाना झोपड़पट्टी में बच्चों को फुलझड़ी, चकरी, टिकली पिस्तौल, अनारदाना, लाई-बताशा, मिठाई प्रसाद इत्यादि सामान निशुल्क भेंट किए गए वितरण किया गये। संस्था संस्थापक हेमलता महेश भावरकर ने बताया कि दीपावली में कोई बच्चा दीपावली की पावन ख़ुशी से वंचित न रहे इस हेतु संस्था का लगातार प्रयास जारी है, इस कार्य के लिए लोगो की हमेशा से मदद एवं सहयोग मिलते रहता है। जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने कहा कि लोगो ने संस्था के कार्यों को सराहा एवं लोग गरीब जरुरतमंदों तक मदद पहुचने के लिए “सेवा बने स्वाभाव” से जुड़कर सहयोग करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ