छिन्दवाड़ा- सेवा संकल्प ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी उत्तम महाराज जी के कर कलम से एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू, पूर्व मंत्री आदरणीय चंद्रभान चौधरी, कन्हैयाराम रघुवंशी की उपस्थिति में करोनाकॉल में सर्वोत्तम सेवा कार्य के लिए “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया l
“कपड़ा बैंक” ने कोरोनाकाल में गरीब, बेसहारा जरुरतमंदों को करीब चार हजार राशन किट का वितरण किया था l समय-समय पर गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहा है l हाल में ही चंबल क्षेत्र के भिण्ड,शिवपुरी श्योपुर, ग्वालियर, दतिया आदि क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़ा बैंक ने 5000 जोड़ी कपड़े पहुचाये है l कपड़ा बैंक की टीम द्वारा गरीबों बस्तीयों में निःशुल्क कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, पुस्तके आदि का वितरण किया गया है l रक्षाबंधन त्यौहार में गरीब परिवार एवं झुग्गी बस्तियों में जाकर निशुल्क राखियों का भी वितरण किया है l जिला में गरीबों की मदद के लिए सहारा बनने का काम कपड़ा बैंक ने बड़ी बखूबी से निभाया है l
कपड़ा बैंक के संस्थापक श्री महेश भावरकर सहित अध्यक्ष श्रीमती हेमलता भावरकर, गुंजन जैन , सोनू पाटिल, हरदयाल नागले,नवीन साहू, शमीम थोबानी, पूर्वी भावरकर, मनीष कुशवाहा, श्याम कुमार कौलारे,मनीष विश्वकर्मा, संतोष सरेठा आदि ने उपस्थित होकर सम्मान प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया l जिला में संस्था के उत्तम सेवाभाव के लिए “सेवा बने स्वाभाव” थीम से अनेक लोग जुड़ रहे है एवं सेवाकार्यों में शामिल होकर लोगो की मदद के लिए सामने आ रहे है l
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.