पौधों को रक्षासूत्र बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प
चौरई - कपड़ा बैंक संगठन चौरई टीम द्वारा चौरई के वार्ड क्रमांक 1 में गरीब बच्चों को निशुल्क कपड़ा वितरण किए गए । रक्षाबंधन में यह उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । सेवा सहयोग संगठन की “सेवा बने स्वाभाव” पहल से बच्चों एवं गरीब परिवार को साहयता की गई । कपड़ा बैंक सदस्यों रक्षाबंधन में जरूरतमंद गरीब के लिए भी राखी त्यौहार मुस्कान लेकर आये यह सोच को लेकर विभिन्न स्थानों में बच्चों के लिए कपड़े वितरण किया गया ।
वृक्ष हमारे जीवन का आधार है आज हम इसकी सुरक्षा करेंगे तो यह हमारे जीवन की सुरक्षा करेंगे, कपड़ा बैंक चौरई द्वारा चन्दनवाडा के पौधरोपण में रक्षासूत्र से बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया । गरीबों की सहायता के लिए सेवा सहयोग संगठन हमेशा तत्पर रहता है, इस इस कार्य के लिए कपड़ा बैंक चौरई टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for reading blog and give comment.